26 जनवरी की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न, रिमिक्स गानों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

 डिण्डौरी जिले में आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा और रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार, 05 जनवरी को कलेक्टर सभाकक्ष में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और विभिन्न क्षेत्रों के एसडीएम शामिल थे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस राष्ट्रीय उत्सव को न केवल अनुशासित बल्कि बेहद गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना है।


गणतंत्र दिवस के दिन जिले के सभी शासकीय भवनों और कार्यालयों को विद्युत रोशनी से जगमगाया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 7:30 बजे सभी कार्यालय प्रमुख अपने संस्थानों में ध्वजारोहण करेंगे। इसके तुरंत बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 8:30 बजे तक स्थानीय पुलिस ग्राउंड में मुख्य समारोह के लिए पहुंचना अनिवार्य होगा। मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। आयोजन की सुरक्षा और भव्यता को ध्यान में रखते हुए पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और शौर्य दल की टुकड़ियां आकर्षक परेड प्रस्तुत करेंगी, जिसका अभ्यास अभी से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इस बार कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों में केवल देशभक्ति और गरिमापूर्ण गीतों को ही शामिल किया जाएगा, जबकि रिमिक्स गानों के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिनका चयन उनकी सार्थकता और थीम के आधार पर खुद कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों और पत्रकारों के लिए बैठने की विशेष और सम्मानजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

आयोजन की व्यवस्थाओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। समारोह स्थल पर स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और चिकित्सकों की एक टीम तैनात रहेगी। कार्यक्रम के अंत में जहां एक ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और परेड दलों को सम्मानित किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि और प्रशासनिक अधिकारी विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस की शाम को 'भारत पर्व' के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत देर शाम तक देशभक्ति के रंग में सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। कलेक्टर ने अंत में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ इस पर्व को एक यादगार उत्सव बनाने के निर्देश दिए हैं।


सत्यप्रहार - सत्य का प्रहार, निर्भीक पत्रकारिता। (Copyright © 2026 Satyaprahar. All Rights Reserved.)


हमारे साथ जुड़ें और अपडेट रहें!

अगर आपको यह खबर पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और ग्रुप्स में शेयर करना न भूलें। देश-दुनिया और आपके शहर की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले पाने के लिए Satyaprahar को फॉलो करें।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services