डिंडोरी: पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह के निर्देशन में जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत, चौकी विक्रमपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कस्बा विक्रमपुर में आयोजित मढ़ई के दौरान जानलेवा हमला करने वाले चाकूबाज आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण: प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10.01.2026 को विक्रमपुर मढ़ई आयोजन के दौरान आरोपी नीरज मालवे ने पीड़ित जितेन्द्र बघेल (निवासी विक्रमपुर) को पावर हाउस के पास बुलाया। वहाँ आरोपी ने पुरानी रंजिश या विवाद के चलते पीड़ित के साथ अश्लील गाली-गलौज की और अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के दाहिने हाथ की उंगली और चेहरे पर ठुड्डी से कान तक गंभीर घाव आए, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा एवं एसडीओपी शहपुरा श्री अजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर श्री केवल सिंह परते के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घेराबंदी कर आरोपी नीरज मालवे (31 वर्ष), निवासी ग्राम डांड विद्यापुर (हाल निवासी रांझी, जबलपुर) को धर दबोचा।
जब्ती एवं गिरफ्तारी: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल बरामद कर ली है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2026, धारा 296, 115(2), 118(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका: इस त्वरित कार्यवाही में चौकी प्रभारी विक्रमपुर संतोष यादव, सउनि संतोष वंशकार, प्रआर खेमराज गायग्वाल, प्रआर लखनसिंह धुर्वे, आरक्षक राजकुमार, संतलाल, आरक्षक चालक संदीप चतुर्वेदी एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य संतोष गोसाई की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ