डिंडोरी जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस पर योग का महाकुंभ: सूर्य नमस्कार और 'रन फॉर स्वदेशी' से गूंजा डिंडोरी जिला- डिंडोरी, शहपुरा, आरसेटी डिंडोरी

स्वामी विवेकानंद की जयंती 'युवा दिवस' के शुभ अवसर पर आज डिंडोरी जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का गौरवशाली आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नगर के प्रबुद्ध नागरिकों सहित भारी संख्या में युवा छात्र-शक्ति ने शिरकत कर स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दिया।


कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान विवेकानंद जी के उन कालजयी विचारों को याद किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि "एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।" YOUTUBE NEWS

मुख्यमंत्री के संबोधन के साथ योग का उत्साह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रेरणादायी संबोधन का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) देखा। मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद, शंखनाद के बीच सभी ने एक लय और ताल के साथ सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। सूर्य नमस्कार, जो शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए 12 शक्तिशाली योग मुद्राओं का एक क्रम है, ने पूरे परिसर को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।


प्राणायाम से मानसिक शांति का अनुभव सूर्य नमस्कार के पश्चात सभी ने 'अनुलोम-विलोम' और 'भ्रामरी' प्राणायाम का अभ्यास किया। जहाँ अनुलोम-विलोम श्वसन तंत्र को शुद्ध कर एकाग्रता बढ़ाता है, वहीं भ्रामरी आसन से उत्पन्न होने वाली गूंज मानसिक तनाव को दूर कर चित्त को शांत करती है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ गरिमामय ढंग से हुआ।

प्रमुख जनों की गरिमामय उपस्थिति इस जिला स्तरीय आयोजन में कलेक्टर अंजू भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी और पुलिस अधीक्षक (SP) वाहिनी सिंह ने स्वयं योग कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जनपद अध्यक्ष रुद्रेश परास्ते, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण और सभी विभागों के प्रमुखों ने इस योग महोत्सव में सहभागिता की।


विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का युवाओं को संदेश क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार और योग मात्र एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक क्षमता में अपार वृद्धि होती है। उन्होंने अपील की कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हर युवा को योग को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए।

शहपुरा: ऐतिहासिक सहभागिता और 'रन फॉर स्वदेशी' का जोश शहपुरा के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में शिक्षा जगत की ऐतिहासिक सहभागिता देखने को मिली। सांदीपनि विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय और नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ शासकीय आदर्श एवं स्नातक महाविद्यालय के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने सामूहिक योग किया।


यहाँ मुख्य आकर्षण ‘रन फॉर स्वदेशी’ दौड़ रही, जिसमें युवाओं ने स्वदेशी अपनाने और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जोश के साथ दौड़ लगाई। एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानदीप त्रिपाठी ने युवाओं को संबोधित करते हुए नियमित योग अपनाने की सीख दी। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अश्वनी कुमार साहू द्वारा किया गया।

आरसेटी डिंडोरी: स्वरोजगार के साथ स्वास्थ्य का संगम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) डिंडोरी में भी युवा दिवस के अवसर पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। संस्थान की फैकल्टी ओम मिश्रा, दीपिका सिंगौर सहित अन्य स्टाफ और प्रशिक्षणार्थियों ने योगासन कर आत्मबल और एकाग्रता बढ़ाने का संकल्प लिया। यहाँ युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलकर अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।


जिलेभर में दिखा उत्साह पूरे जिले में आयोजन के दौरान सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के साथ-साथ अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्राचार्यों और शिक्षकों की सक्रिय भूमिका से यह आयोजन जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ। अंत में राष्ट्रगान के साथ सभी केंद्रों पर गौरवमयी समापन हुआ।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services