डिंडौरी (सत्य प्रहार न्यूज)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज डिंडौरी जिले में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के सुबह से ही जीवनदायिनी माँ नर्मदा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने माँ नर्मदा के शीतल जल में श्रद्धा की डुबकी लगाई और इसके बाद तट पर स्थित मंदिरों में भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। नर्मदा जी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा और श्रद्धालुओं ने स्नान-दान कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। इस धार्मिक उत्सव के बीच आज प्रशासन ने स्थानीय कला और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी की।
मकर संक्रांति के इस विशेष उपलक्ष्य में डिंडौरी जिला पंचायत और नगर परिषद के तत्वावधान में ट्राइफेड के सहयोग से एक भव्य मेला और प्रदर्शनी स्टॉल का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण डिंडौरी जिले के स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पाद रहे। ट्राइफेड भोपाल से आए वरिष्ठ अधिकारी श्री योगेंद्र यादव और प्रमोद कुमार रजक ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का प्राथमिक उद्देश्य डिंडौरी की विशेष पहचान बन चुकी 'गोंडी आर्ट' और 'सिंगल प्रेस्ड ऑयल' जैसे विशुद्ध स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पटल पर ले जाना है। अधिकारियों के अनुसार, सही मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार मिलने से इन उत्पादों की मांग देश भर में बढ़ेगी, जिससे सीधे तौर पर आदिवासी कलाकारों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लाभ मिलेगा।
जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। अधिकारियों ने नर्मदा तट पर पहुँचकर पहले माँ नर्मदा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का बारीकी से अवलोकन किया और महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी कला की सराहना की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि प्रशासन का लक्ष्य ऐसे मेलों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जब डिंडौरी के स्थानीय उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे, तो जिले का नाम भी पूरे देश में गर्व के साथ लिया जाएगा।
पर्व
की सार्थकता को सेवा से जोड़ते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और एसपी वाहिनी सिंह ने मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया। मानवीय संवेदनाओं का
परिचय देते हुए अधिकारियों ने ठंड को देखते हुए मौके पर मौजूद निराश्रितों और
जरूरतमंदों को गरम कपड़े व कंबल दान किए। इसके उपरांत प्रशासनिक अमला जिले के
भ्रमण पर निकला, जहाँ
कलेक्टर और एसपी ने लक्ष्मण घाट मड़वा का दौरा किया। यहाँ चल रहे मकर संक्रांति
मेले का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस
दौरान उनके साथ एसडीएम सुश्री भारती मेरावी और एसडीओपी श्री सतीश द्विवेदी भी
मौजूद रहे।
नगर
के मुख्य आयोजन में राजनीतिक और सामाजिक नेतृत्व की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्र
राजपूत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और स्थानीय कारीगरों का मनोबल बढ़ाया। पूरे
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन, नगर
परिषद और ट्राइफेड की टीम ने आपसी समन्वय के साथ एक सफल आयोजन सुनिश्चित किया,
जिसने न केवल श्रद्धालुओं को धार्मिक
संतुष्टि प्रदान की, बल्कि
स्थानीय कला और संस्कृति को एक नया मंच भी प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ