​शहपुरा के मानिकपुर में लोक कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य शिविर संपन्न: 1830 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

 मध्यप्रदेश शासन के “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत शहपुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत मानिकपुर में शनिवार को एक भव्य लोक कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो और सरपंच श्रीमती गीता मरावी की उपस्थिति में कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।


​इस अवसर पर क्षेत्र के विकास को गति देते हुए विधायक द्वारा मानिकपुर में नवनिर्मित 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का भूमि पूजन भी किया गया। जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत कसा, सकुन, सिलगी और नर्मदा नदी के तटों पर स्थित खेतों के लिए सौर ऊर्जा आधारित पंप प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सुविधाओं से क्षेत्र में कृषि उत्पादन की क्षमता में बड़ी वृद्धि होगी।

​शिविर के दौरान प्रशासन की संवेदनशीलता तब देखने को मिली जब ग्रामीणों ने अपनी पेयजल, सड़क और पेंशन जैसी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में कुल 1830 नागरिक लाभान्वित हुए, जिनमें से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ही सिकल सेल, मोतियाबिंद, शुगर और बीपी जैसी जांचें की गईं और जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयां वितरित की गईं। गर्भवती महिलाओं को भी विशेष परामर्श और सहायता प्रदान की गई।

​कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नियुक्त पत्र बांटे गए, जबकि लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वंदना, संबल 2.0 और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र सौंपे गए। इसके अलावा स्व-सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और वन अधिकार पट्टाधारकों को उनके अधिकार पत्र प्रदान किए गए। स्थानीय व्यंजनों के प्रदर्शन ने शिविर में विशेष आकर्षण पैदा किया।

​अंत में मुख्य अतिथियों ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और 10वीं-12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि जिले की जनजातीय आबादी को आत्मनिर्भर बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हर शनिवार इस तरह के शिविर और रोजगार मेलों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं को और अपने परिवार को सशक्त बनाएं।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services