डिंडोरी जिले में आस्था और पर्यावरण संरक्षण के अनूठे संगम के साथ इस वर्ष नर्मदा जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी मकर संक्रांति, बसंत पंचमी और विशेष रूप से 25 जनवरी को होने वाले नर्मदा जन्मोत्सव को शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराना था।
पर्यावरण संरक्षण: प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
बैठक में कलेक्टर ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया कि नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान मां नर्मदा के तटों और भंडारा स्थलों पर प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि:
- भंडारों में केवल पर्यावरण अनुकूल दोना-पत्तल का ही उपयोग किया जाएगा।
- कचरा संग्रहण की समुचित व्यवस्था करना आयोजकों के लिए अनिवार्य होगा।
- घाटों की पवित्रता बनाए रखने के लिए नर्मदा तट पर भोजन बनाने की अनुमति नहीं होगी; इसके लिए शहर में पृथक स्थान चिन्हित किए जाएंगे।
घाटों पर सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिले के प्रमुख घाटों—मालपुर, मेंहदवानी, कुटरई, कोसमघाट, धरमपुरा घाट, जोगी टिकरिया, लक्ष्मण मढ़वा, रामघाट, चंदनघाट, कपिलधारा, शिवनार और तुलसीघाट—पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। कलेक्टर ने नगर परिषद और विद्युत विभाग को घाटों पर दूधिया रोशनी (विद्युत प्रकाश), साफ-सफाई, स्नान कुंड और वस्त्र बदलने के कक्षों की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिहाज से होमगार्ड, तैराक दल, मोटर बोट, रस्सी और टॉर्च जैसे उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
यातायात और कानून व्यवस्था का खाका
नर्मदा जन्मोत्सव के दिन नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं:
- वाहन प्रतिबंध: 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से नगर क्षेत्र में चार पहिया वाहनों, ऑटो और टैक्सियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- पार्किंग: सभी वाहनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करना होगा।
- ध्वनि नियंत्रण: ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए डीजे और लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध रहेगा; केवल आवश्यक सूचनाओं के लिए सीमित ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति होगी।
बैठक में उपस्थित गणमान्य और प्रशासनिक अमला
बैठक में जनसहभागिता और प्रशासनिक समन्वय का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे:
जनप्रतिनिधि: नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, पार्षद श्री रजनीश राय, श्री रितेश जैन, श्री महेश पारासर, डॉ. इकबाल, और श्री प्रभात जैन।
प्रशासनिक अधिकारी:
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के साथ पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक व सुश्री प्रियांशी जैन, एसडीओपी श्री सतीश द्विवेदी व वी.वी. गौतम सहित सभी थाना प्रभारी और तहसीलदार मौजूद थे।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ