12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती 'युवा दिवस' के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पूरे जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज डिंडोरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, खेल विभाग और नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन गरिमामय और व्यवस्थित हो। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में एक साथ सुबह 9 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Watch News Here :

0 टिप्पणियाँ