डिंडोरी। जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर डंडा चलाया है। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के सख्त निर्देशों के बाद शाहपुरा वृत्त के अंतर्गत दबिश दी गई। इस छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने ग्राम मानिकपुर और जिमरा में घेराबंदी कर तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। कुल 10,040 रुपये की अवैध शराब और सामग्री को नष्ट कर आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
लेकिन इस विभागीय कार्रवाई की चमक के पीछे जिले के मुख्यालय में फल-फूल रहा शराब का एक काला साम्राज्य भी छिपा है। हकीकत यह है कि जहाँ एक ओर विभाग छोटी मात्रा में शराब पकड़कर अपनी रिपोर्ट पेश कर रहा है, वहीं जिला मुख्यालय की पंजीकृत दुकानों पर ठेकेदार की शह पर खुलेआम लूट मची है। जनता द्वारा दी गई जानकारी और प्राप्त सबूतों के अनुसार, इन दुकानों पर शराब निर्धारित एमआरपी से 25 प्रतिशत तक ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। उनके संज्ञान में पूरा मामला लाया गया है, लेकिन इसके बावजूद धरातल पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है।
शासन की इस रहस्यमयी चुप्पी का खामियाजा जिले की युवा पीढ़ी भुगत रही है। जागरूक नागरिकों ने बताया है कि शराब माफियाओं ने युवाओं को लालच देकर इस अवैध धंधे में 'डिलीवरी बॉय' के तौर पर झोंक दिया है, जिससे गाँव-गाँव तक नशे का जाल फैल चुका है। "इतना ही नहीं, शाहपुर और विक्रमपुर जैसे क्षेत्रों में तो हद ही हो गई है, जहाँ एक बिना नंबर प्लेट वाली ग्रे रंग की गाड़ी, जिस पर 'MP Govt' लिखा हुआ है, बेखौफ होकर छोटी-छोटी गुमटियों में शराब की सप्लाई कर रही है।" हमने व्यक्तिगत रूप से आबकारी अधिकारी को इस संदिग्ध वाहन और सप्लाई चेन की जानकारी दी, पर भरोसा मिलने के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ।अधिकारियों का सब जानते हुए भी अनजान बने रहना, कहीं न कहीं विभाग और माफिया के बीच की गहरी सांठगांठ की ओर इशारा करता है।
आज जिले की जनता यह पूछ रही है कि प्रशासन की नींद आखिर कब खुलेगी? क्या विभाग किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है? इन छोटी कार्यवाहियों से शराब माफिया का बाल भी बांका नहीं होने वाला। अगर हमें डिंडोरी को नशे की इस गिरफ्त से बचाना है, तो कागजी खानापूर्ति से आगे बढ़कर बड़े सिंडिकेट पर चोट करनी होगी।
'सत्य प्रहार' इस मुहिम में डिंडोरी की जनता के साथ खड़ा है। हम अपील करते हैं कि जहाँ भी आपको अवैध शराब बिकती दिखे या कोई गलत गतिविधि नजर आए, हमें तुरंत फोटो और वीडियो के साथ जानकारी भेजें। हम यह संकल्प लेते हैं कि इस खेल के पीछे के हर रसूखदार चेहरे को बेनकाब करेंगे।
खबर आपकी होगी और प्रहार हमारा होगा।
0 टिप्पणियाँ