अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन सख्त, डंपर जप्त; कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी ठेकेदारों के हौसले बुलंद

 डिंडोरी जिले में अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। आज, 16 दिसंबर 2025 की देर रात लगभग 2 बजे, नायब तहसीलदार, करंजिया ने ग्राम खन्नात क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा।


जांच के दौरान, जब्त किए गए डंपर (पंजीयन क्रमांक CG 31 B 9366) में 15.1 घन मीटर रेत पाई गई। वाहन के चालक रामप्रसाद ने मौके पर रेत परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिसके चलते डंपर को जब्त कर थाना करंजिया के सुपुर्द कर दिया गया है।


कलेक्टर के संज्ञान में मामला, फिर भी सिंडिकेट सक्रिय

इस कार्रवाई ने एक बार फिर खनिज विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पत्रकार अभिलाष शुक्ला द्वारा लगातार अवैध रेत परिवहन की सूचनाएं खनिज अधिकारी श्री अशोक नागले और उनके अधीनस्थ उज्जवल पटले को दी जाती रही हैं, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पत्रकार शुक्ला ने इस गंभीर स्थिति की खबर सीधे कलेक्टर कार्यालय तक भी पहुँचाई थी। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने इस पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया था कि उन्होंने सभी ठेकेदारों की फाइलें अपने विभाग में बुलवा ली हैं।

कलेक्टर महोदया के सख्त रुख के बावजूद, अवैध रेत ठेकेदारों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। उनकी यह निर्भीकता जिले में चल रहे अवैध कारोबार की जड़ें और कुछ अज्ञात आशंकाओं को जन्म देती हैं। प्रशासन भी एक-आध कार्रवाई कर इतिश्री कर लेता है, जिससे इस गंभीर अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। जनहित में खनिज विभाग की निष्क्रियता की उच्च स्तरीय जाँच की मांग उठ रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाईयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services