डिंडोरी में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल द्वारा आयोजित 'वार्तालाप' कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को लेकर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना कृषि क्षेत्र में नवाचार और जनजातीय कल्याण के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है।
कलेक्टर भदौरिया ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना और प्रधानमंत्री जन-मन योजना सहित विभिन्न कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और विकसित भारत के प्रयासों में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते ने भी जनजातीय वर्ग के उत्थान पर केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की। पीआईबी, भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने बताया कि मीडिया के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जनजातीय कार्य विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। यह आयोजन विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सफल कदम रहा।
0 टिप्पणियाँ