डिंडोरी में राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रदर्शन: अवैध नशे और नर्मदा तट पर मांस की दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन को ललकारा

 डिंडोरी।  आज उस समय माहौल गरमा गया जब राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले युवाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हुंकार भरी। जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार और पवित्र नर्मदा तट की गरिमा को पहुंच रही ठेस को लेकर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शहर की शांति व पवित्रता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।


प्रदर्शनकारियों का मुख्य आरोप है कि डिंडोरी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब और नशीले पदार्थों का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, जो युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है। इसके साथ ही, कार्यकर्ताओं ने मां नर्मदा के प्रति अपनी अटूट आस्था को व्यक्त करते हुए कहा कि जीवनदायिनी नर्मदा के तटों के आसपास खुलेआम मांस, मछली और मटन की दुकानें संचालित हो रही हैं। इससे न केवल पर्यावरण दूषित हो रहा है, बल्कि  लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंच रही है। युवाओं ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि नर्मदा किनारे से इन दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

देखते रहिये सत्य प्रहार YOUTUBE LINK

प्रदर्शन के दौरान, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर डिंडोरी के नाम एक विस्तृत ज्ञापन तहसीलदार श्री मार्को को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय युवाओं का तेवर काफी कड़ा नजर आया। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तो महज एक शुरुआत है। यदि जिला प्रशासन ने इन अवैध गतिविधियों और मांस की दुकानों पर अंकुश लगाने की दिशा में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की, तो संगठन आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को और अधिक उग्र करेगा।

चेतावनी देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगले चरण में जिले भर के युवाओं को लामबंद किया जाएगा और कलेक्ट्रेट का घेराव कर कामकाज ठप कर दिया जाएगा। इस प्रदर्शन ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है, और अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन गंभीर मांगों पर क्या रुख अपनाता है।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services