मुख्यमंत्री की पहल: हिनौता में सजी रात्रि चौपाल, 'शासन-गांव की ओर' से हो रहा समस्याओं का त्वरित समाधान

 डिंडोरी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश भर में शुरू हुए "शासन-गांव की ओर" अभियान ने अब ग्रामीण अंचलों में बदलाव की बयार ला दी है। इसी कड़ी में विकासखंड डिंडोरी की ग्राम पंचायत हिनौता के मुकदम टोला में एक भव्य रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। करीब 1090 की जनसंख्या वाले इस गांव में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद हुआ, जहां प्रशासन खुद चलकर जनता के द्वार तक पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, बिजली, पक्की सड़क और सामुदायिक भवन जैसी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कई प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया और शेष कार्यों के लिए अधिकारियों को सख्त समय-सीमा तय करने के निर्देश दिए



इस चौपाल की खास बात यह रही कि जिला प्रशासन के आला अधिकारी जैसे जिला चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन अधिकारी और जनजाति कार्य विभाग के आयुक्त ने अपनी विभागीय योजनाओं की बारीकियां ग्रामीणों को समझाईं। कलेक्टर ने "धरती आवा योजना" का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि सर्वे दल घर-घर पहुंचकर अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए काम कर रहे हैं। मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ द्वारा अपात्र नामों का वाचन भी किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य रात्रिकालीन संवाद के जरिए शासन की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्रों का संतुलित विकास करना है, ताकि विकास की मुख्यधारा से कोई भी वंचित न रहे।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services