डिंडोरी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश भर में शुरू हुए "शासन-गांव की ओर" अभियान ने अब ग्रामीण अंचलों में बदलाव की बयार ला दी है। इसी कड़ी में विकासखंड डिंडोरी की ग्राम पंचायत हिनौता के मुकदम टोला में एक भव्य रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। करीब 1090 की जनसंख्या वाले इस गांव में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद हुआ, जहां प्रशासन खुद चलकर जनता के द्वार तक पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, बिजली, पक्की सड़क और सामुदायिक भवन जैसी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कई प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया और शेष कार्यों के लिए अधिकारियों को सख्त समय-सीमा तय करने के निर्देश दिए


0 टिप्पणियाँ