📰 सामुदायिक पुलिसिंग: डिंडोरी में 15 दिवसीय 'सृजन कार्यक्रम' का भव्य शुभारंभ

 डिंडोरी (मध्य प्रदेश): डिंडोरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, 15 दिवसीय 'सृजन कार्यक्रम' का शुभारंभ पुलिस लाइन डिंडोरी में किया गया। मध्यप्रदेश पुलिस की तकनीकी सहायता से संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों को सशक्त बनाना है।



पुलिस अधीक्षक डिंडोरी, श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम, युवाओं में आत्मरक्षा, लैंगिक समानता, कानूनी जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक जीवन मूल्यों को विकसित करने पर केंद्रित है। इसका लक्ष्य उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है।

शुभारंभ अवसर पर डीएसपी श्री पुरूषोत्तम मरावी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह ओलाडी, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आत्मरक्षा कौशल, व्यक्तिगत सुरक्षा के उपाय, कानूनी अधिकारों और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने का कार्य प्रदीपन संस्था के श्री अजीत बेलिया और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।

डिंडोरी पुलिस का यह 'सृजन कार्यक्रम' पुलिस और आम समुदाय के बीच विश्वास और बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है, जो भविष्य में एक सुरक्षित और जागरूक समाज के निर्माण में सहायक होगा।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services