डिंडौरी की आज की बड़ी खबरें - जिला पंचायत बना छावनी, सांसद का डिण्डौरी दौरा कलेक्टर की सख्त कार्यवाही: , एसडीएम का एक्शन: महिला संघों की जीत, लापरवाही पर निलंबित शिक्षक बहाल

कलेक्टर की सख्त कार्यवाही: लापरवाह सहायक यंत्री को थमाया नोटिस आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जल जीवन मिशन की मैराथन बैठक ली। योजनाओं की कछुआ गति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने आज मैकेनिकल संकाय के सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में आज स्पष्ट किया गया कि 11 गांवों को छोड़कर शेष 88 गांवों में नल-जल योजना का कार्य इसी दिसंबर माह में शत-प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए, अन्यथा बड़ी कार्यवाही होगी

जिला पंचायत बना छावनी: अध्यक्ष की प्रदर्शन अनुमति निरस्त, गेट पर लगा ताला डिंडौरी जिला पंचायत में आज शुक्रवार को भारी गहमागहमी रही। अध्यक्ष रुदेश परस्ते और सीईओ के बीच विवाद के चलते प्रशासन ने जिला पंचायत के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। एसडीएम भारती मरावी ने सुरक्षा कारणों से अध्यक्ष द्वारा मांगी गई धरना प्रदर्शन की अनुमति को निरस्त कर दिया है। आज दिन भर गेट पर तहसीलदार और भारी पुलिस बल तैनात रहा, जहाँ केवल परिचय पत्र देखकर ही प्रवेश दिया गया। सुबह 11:20 बजे अध्यक्ष अपनी गाड़ी से भीतर पहुंचे। बता दें कि 'एक बगिया मां के नाम' योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से गतिरोध जारी है।

उज्ज्वला योजना 3.0 की कवायद तेज: 33 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ आज खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिले के 563 गांवों में आज से सर्वे और शिविरों की प्रक्रिया को और प्रभावी बना दिया गया है। 16 से 31 दिसंबर तक चलने वाले इन विशेष शिविरों के माध्यम से आज उन 33,742 परिवारों के आवेदन संकलित किए जा रहे हैं, जो अब तक गैस कनेक्शन से वंचित थे। अधिकारियों को आज प्रत्येक दिन की प्रगति गूगल शीट पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए।

जल संचय के लिए उमड़ा जनसैलाब: श्रमदान से बनाया बोरी बांध आज शुक्रवार को जल संचय अभियान के तहत विकासखंड समनापुर के ग्राम चिरई नाला में जन अभियान परिषद के नेतृत्व में बड़ा आयोजन हुआ। ग्रामीणों और स्वयंसेवकों ने मिलकर श्रमदान किया और नाले पर बोरी बांध का निर्माण किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने जल संरक्षण की शपथ ली। इस पहल से आज क्षेत्र में जल भराव सुनिश्चित हुआ है, जिससे किसानों को सिंचाई और मवेशियों को पानी की सुविधा मिलेगी।

एसडीएम का एक्शन: न्यायालय में मिली गड़बड़ी, मौके पर सुलझाया रास्ता विवाद एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन ने आज नायब तहसीलदार करंजिया न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आज रिकॉर्ड दुरुस्ती में गंभीर लापरवाही और 58 लंबित प्रकरणों में अनियमितता पाए जाने पर प्रवाचक को नोटिस जारी किया गया। इसके बाद एसडीएम ने आज ग्राम खम्हरिया में 2 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर ही वर्षों पुराना रास्ता विवाद सुलझाया। आज उन्होंने स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी जांची जो संतोषजनक मिली।

महिला संघों की जीत: आंगनवाड़ियों में फिर शुरू होगा मिलेट्स नाश्ता तेजस्विनी महिला संघों के लिए आज का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल 2025 से बंद हुए मिलेट्स आधारित नाश्ते को पुनः शुरू किया जाएगा। कलेक्टर ने आज महिला संघों को इसका आदेश पत्र भी सौंप दिया। अब जिले के बच्चों को आज से फिर कोदो-कुटकी से बनी कुकीज और नमकीन जैसा पौष्टिक नाश्ता मिल सकेगा।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर  निलंबित शिक्षक बहाल: मिली कड़ी चेतावनी निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित किए गए तीन शिक्षकों—ब्रजमोहन वालरे, मनीराम धुर्वे और दरबारी सिंह परस्ते की आज सेवा में वापसी हो गई है। प्रशासन ने आज उनके बहाली के आदेश जारी किए। हालांकि, उन्हें आज यह कड़ी चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में सरकारी कार्यों, विशेषकर निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का डिण्डौरी दौरा: आवास लोकार्पण और सम्मेलनों में होंगे शामिल लोकसभा की एससी/एसटी कल्याण संबंधी समिति के सभापति और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 21 दिसंबर (रविवार) को डिण्डौरी जिले के प्रवास पर रहेंगे जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, वे सुबह 11:30 बजे डिण्डौरी पहुंचेंगे, जहाँ नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लोकार्पण करेंगे और डिण्डौरी विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर (SIR) सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे दोपहर 3:00 बजे जिला मुख्यालय से प्रस्थान कर वे शाम 4:00 बजे बम्हनी मंडल के ग्राम केवलारी पहुंचेंगे, जहाँ आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे प्रशासन ने सांसद के आगमन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services