डिंडौरी जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का सघन निरीक्षण कर प्रशासनिक सक्रियता का परिचय दिया है। इस दौरे के दौरान उन्होंने पड़रिया में ‘मां की बगिया’ परियोजना की महिला हितग्राहियों से सीधा संवाद कर लाभ की जानकारी ली और कछारी में निर्माणाधीन तालाब का जायजा लेते हुए अधिकारियों को मस्टररोल जारी कर नियमित काम करने के निर्देश दिए। सीईओ ने शिक्षा के स्तर को परखने के लिए शासकीय स्कूल का भी रुख किया और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांची। वहीं, अमठेरा में अटल पंचायत भवन की फिनिशिंग और नए जनपद भवन के लिए भूमि चिन्हांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।
मैदानी दौरे के बाद सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने मीडिया के सामने आकर अपनी स्थिति भी स्पष्ट की।
उन्होंने "एक बगिया मां के नाम" योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि इसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है और हितग्राहियों ने स्वयं अपनी मर्जी से सामग्री खरीदी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के साथ हुए विवाद पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए खुलासा किया कि उन पर 15वें वित्त की राशि जारी करने का अनुचित दबाव बनाया जा रहा था और इसी दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सीईओ ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे शासन के निर्देशों और पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे और आगामी 22 दिसंबर की बैठक में नियमों के तहत ही चर्चा की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ