कलेक्टर ने जिले के सभी लाइसेंसधारी स्टोन क्रशर्स की फाइलें की तलब, अवैध संचालकों पर कड़ी कार्रवाई तय

डिंडौरी जिले में स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा खनन नियमों की लगातार अनदेखी और अवैध गतिविधियों के गंभीर आरोपों पर, कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने निर्णायक और बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। मीडिया द्वारा इस मुद्दे को संज्ञान में लाए जाने के बाद, कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अवैध क्रशर संचालकों को चेतावनी देते हुए लाइसेंसधारी संचालकों द्वारा पर्यावरण नियमों का मज़ाक उड़ाना और सीमा से अधिक नियम विरुद्ध खनन करना अब कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

कलेक्टर ने सभी लाइसेंसधारी क्रशर्स की फाइलें की तलब

जिले में वैध लाइसेंसधारी क्रशर संचालकों द्वारा भी पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने, प्लांटेशन न करने और निर्धारित सीमा से अधिक अवैध खनन करने की गंभीर जानकारी प्रशासन के संज्ञान में लाई गई थी।

इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सभी क्रशर संचालकों के खिलाफ बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा: COLLECTOR VIDEO BITE  


" मैंने सभी लाइसेंसधारी क्रशर्स की पूरी फाइलें अपने कार्यालय में तलब कर ली हैं। अब इन फाइलों की गहन समीक्षा की जाएगी और नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी लाइसेंसधारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही, जो क्रशर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, उन पर भी शीघ्र और निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं।"

एसडीएम बजाग की अगुवाई में जांच दल सक्रिय

कलेक्टर के आदेशों के पश्चात, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में खनन संबंधित गतिविधियों की निगरानी को लेकर कार्यवाहियाँ तेज कर दी गई हैं।

ज्ञात हो कि श्री देवांगन की अगुवाई में जांच टीम ने बीते कल (12 दिसंबर, 2025) एक स्टोन क्रेशर स्थल का निरीक्षण किया था, जिसमें ई-टीपी में अंतर, आवश्यक दस्तावेजों की कमी, और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन पाया गया। पंचनामा बनाकर रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।

कलेक्टर द्वारा सभी लाइसेंस फाइलों को कार्यालय में बुलाए जाने के इस कदम से यह स्पष्ट है कि डिंडौरी जिले में अब अवैध और अनियमित खनन कारोबारियों पर भारी जुर्माना और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


सत्य प्रहार-आवाज़ आपकी कलम हमारी

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services