डिंडोरी: 'प्रोजेक्ट उन्नति' से संवरेगा जॉबकार्ड धारकों का भविष्य, 'जी-राम-जी' योजना के तहत 9 जनवरी तक होंगे पंजीयन

 डिंडोरी, 03 जनवरी 2026: ग्रामीण अंचलों में रोजगार की नई राहें खोलने के उद्देश्य से डिंडोरी जिले में 'प्रोजेक्ट उन्नति' का प्रभावी क्रियान्वयन शुरू किया गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से अब विकसित भारत - रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) [VB-G RAM G] (पूर्व नाम मनरेगा) के जॉबकार्ड धारी परिवारों के युवाओं को स्थाई स्वरोजगार के लिए तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी का विजन

जिला पंचायत डिंडोरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) श्री दिव्यांशु चौधरी IAS ने  निर्देशित किया है कि ऐसे परिवार जिन्होंने वर्ष 2018-19 से अब तक न्यूनतम 60 दिनों का कार्य पूर्ण कर लिया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 'प्रोजेक्ट उन्नति' से जोड़ा जाए। CEO श्री दिव्यांशु चौधरी IAS स्वयं इस पूरी चयन और प्रशिक्षण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि जिले का कोई भी पात्र युवा कौशल प्रशिक्षण से वंचित न रहे।

योजना के क्रियान्वयन को लेकर PO  श्री प्रदीप शुक्ला (VB-G RAM G) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। श्री शुक्ला ने बताया कि:

  • प्रशिक्षण का माध्यम: हितग्राहियों को उनकी रुचि के अनुसार 'आरसेटी' (RSETI) और 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' के माध्यम से दक्ष बनाया जाएगा।

  • पंजीयन प्रक्रिया: युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें उचित ट्रेड का चुनाव करने में मदद दी जा रही है। पंजीकरण के लिए 'कौशल पंजी एप्प' और पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है।

  • लक्ष्य एवं समय-सीमा: जिले में इस वर्ष 143 हितग्राहियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 09 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन करा लें।

VB-G RAM G (जी-राम-जी): रोजगार का नया युग

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर अब 'विकसित भारत - गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' यानी VB-G RAM G (जी-राम-जी) कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत न केवल कार्य दिवसों में वृद्धि (125 दिन) की गई है, बल्कि 'प्रोजेक्ट उन्नति' जैसे कार्यक्रमों के जरिए श्रमिकों को 'मजदूर से मालिक' बनाने की दिशा में कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

 ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से सर्वेक्षण जारी है। पात्र युवा अपने नजदीकी जनपद पंचायत कार्यालय में विकासखंड प्रबंधक (आजीविका मिशन) से संपर्क कर सकते हैं।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services