किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और धान खरीदी की जमीनी हकीकत जानने के लिए एसडीएम श्री ऐश्वर्य वर्मा एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने आज विकासखंड शहपुरा के बरगांव खरीदी केंद्र पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं, धान की गुणवत्ता और उठाव की प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया।
औचक निरीक्षण में खुली व्यवस्थाओं की पोल जब एसडीएम श्री वर्मा ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया, तो उन्होंने पाया कि किसानों की उपज का उठाव काफी धीमी गति से हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार, आवंटित 600 स्लॉट में से 419 किसान अपनी धान बेच चुके हैं, लेकिन परिवहन (RTT) की स्थिति मात्र 63 प्रतिशत ही मिली। औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई इस सुस्ती पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने ट्रांसपोर्टर और केंद्र प्रभारी को तत्काल व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी।
परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम ने निर्देश दिया कि परिवहन की गति बढ़ाने के लिए नियमित ट्रकों के साथ-साथ तीन अतिरिक्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तुरंत काम पर लगाई जाएं। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री जयंत असराटी को निर्देशित किया कि वे इस औचक निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन उठाव की रिपोर्ट पेश करें।
किसान सुविधा सर्वोपरि अपने औचक निरीक्षण के समापन पर एसडीएम श्री ऐश्वर्य वर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है। उन्होंने केंद्र प्रभारी को हिदायत दी कि औचक निरीक्षण में जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई भी बाधा न आए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि व्यवस्था पारदर्शी बनी रहे।
सत्य प्रहार की विशेष अपील: आपकी आवाज, हमारी जिम्मेदारी सत्य प्रहार न्यूज़ हमेशा किसानों के हक की बात करता है। यदि आप भी जिले के किसी भी खरीदी केंद्र पर अव्यवस्था, भ्रष्टाचार या धान बेचने में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बेझिझक हमसे संपर्क करें।
नोट: आपकी पहचान और आपका नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। आप हमें अपनी समस्या नीचे दिए गए नंबरों या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज प्रशासन तक पहुँचाने में मदद करेंगे।
डिस्क्लेमर (Disclaimer): यह समाचार रिपोर्ट प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी और औचक निरीक्षण के आधिकारिक घटनाक्रम पर आधारित है।
0 टिप्पणियाँ