डिंडौरी : 10 दिसंबर, 2025 - जल जीवन मिशन (JJM) के कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कार्य में विलंब और ढिलाई पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया।
मुख्य निर्देश और समीक्षा बिंदु:
नवंबर के लक्ष्य पर नाराज़गी: माह नवंबर में पूर्ण होने वाले शेष 23 ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्य में अपेक्षित विलंब पाए जाने पर कलेक्टर महोदया ने नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित एजेंसियों को इन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया।
कार्यपूर्णता की तिथि सुनिश्चित: कलेक्टर ने सभी संविदाकारों से नवंबर और दिसंबर माह की योजनाओं हेतु कार्यपूर्णता की तिथि लिखित में सुनिश्चित कराई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पुनः समीक्षा की तिथि: कलेक्टर ने मॉनिटरिंग बढ़ाते हुए बताया कि कार्यों की प्रगति की पुनः गहन समीक्षा 20, 25 और 30 दिसंबर 2025 को की जाएगी।
गुणवत्ता और बहाली: कलेक्टर ने नल-जल योजना के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का रोड रेस्टोरेशन (सड़क बहाली) प्राथमिकता से कराने और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
सतत निगरानी: विभागीय अधिकारियों और निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी और सतत निरीक्षण बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल अमानुल्लाह, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित संबंधित संविदाकार (वर्चुअली भी) उपस्थित रहे। प्रशासन प्रत्येक ग्राम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु JJM की निरंतर प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ