डिंडौरी। महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी के अंतर्गत जिले की सातों परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी सक्रियता के साथ प्रारंभ कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर ने इस भर्ती को लेकर जिले के सभी विभागों और मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष अपील की है कि वे इस सूचना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उनका उद्देश्य है कि जिले के अंतिम छोर पर बैठी पात्र महिला अभ्यर्थी भी इस अवसर से वंचित न रहे और स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 134 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिनमें 57 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 77 पद आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी सहायिका के शामिल हैं।
विभागीय निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक महिलाएं 10 जनवरी 2026 तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकती हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए त्रुटि सुधार हेतु 12 जनवरी 2026 तक का समय भी सुनिश्चित किया गया है। पूरी भर्ती मेरिट के आधार पर पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न की जाएगी।
विभाग का संकल्प है कि इन रिक्त पदों की पूर्ति से जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में नई ऊर्जा आएगी। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार और बाल विकास से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा। जिला प्रशासन ने पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना आवेदन प्रस्तुत करें
0 टिप्पणियाँ