संवेदनशील कलेक्टर: भदौरिया ने मजदूरी न मिलने पर सचिव को लगाई फटकार, अनोखी पहल: पिता को पक्का मकान प्राथमिकता

 डिंडौरी, 05 दिसंबर 2025) — कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज शुक्रवार को विकासखंड के ग्राम पंचायत धौरई, औरई और उदरी का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी। उनका यह दौरा न केवल मनरेगा कार्यों की समीक्षा तक सीमित रहा, बल्कि उन्होंने संवेदनशील प्रशासनिक पहल करते हुए योजनाओं के वास्तविक लाभ और मानवीय पहलुओं पर ज़ोर दिया।




कलेक्टर की अनोखी पहल: पिता को पक्का मकान प्राथमिकता

ग्राम उदरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) और जन-मन आवास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हितग्राही गंगाराम मरावी और शिवकुमार मरावी से चर्चा की। जब उन्हें पता चला कि इन बेटों के पिता, श्री झनकुलाल मरावी, अभी भी कच्चे मकान में रह रहे हैं, तो कलेक्टर ने दोनों बेटों को बुलाकर भावुक नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस पिता ने आपको सक्षम बनाया है, उन्हें सर्वप्रथम पक्के मकान में रहने की सुविधा मिलनी चाहिए। कलेक्टर की इस पहल पर श्री झनकुलाल मरावी ने भावविभोर होकर शासन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


मजदूरी न मिलने पर सचिव को कड़ी चेतावनी

निरीक्षण के दौरान, गांव की कलकतिया बाई और भंवर सिंह ने कलेक्टर को शिकायत की कि उन्हें शासकीय कार्यों में मजदूरी उपलब्ध नहीं कराई जाती। इस पर कलेक्टर भदौरिया ने तत्काल संबंधित सचिव को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बताए जाने पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग को तीन दिनों के भीतर पानी उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।





महिला समूहों से खरीदी जाएगी नर्सरी

कलेक्टर ने ग्राम धौरई में मनरेगा से निर्मित 'मां की बगिया' का निरीक्षण किया, जहाँ हितग्राही श्रीमती सीताबाई ने 1.91 लाख रुपये की लागत से एक एकड़ भूमि पर आम और कटहल के 50 पौधे लगाए हैं। कलेक्टर ने उन्हें बाड़ (फेंसिंग) लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद, उन्होंने रोशनी आजीविका स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित नर्सरी का निरीक्षण किया, जहाँ समूह आम, कटहल, बांस, अर्जुन, मुनगा सहित कई तरह के पौधे तैयार कर रहा है। कलेक्टर ने स्वयं तीन पौधे खरीदे और सीईओ जनपद डिंडौरी तथा मनरेगा परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में होने वाले वृक्षारोपण के लिए पौधों की खरीदी प्राथमिकता के आधार पर इन्हीं स्थानीय नर्सरियों से की जाए, ताकि महिला समूहों की आय में वृद्धि हो सके।


ग्राम उदरी में कलेक्टर ने मनरेगा योजना से लगभग 4.39 लाख रुपये की लागत से किए गए वृक्षारोपण क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और स्वयं अर्जुन का पौधा लगाया। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की सुरक्षा को अपना दायित्व मानने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यंत्रिकी आरईएस ई श्री ललित कुमार, सीईओ जनपद डिंडौरी श्री प्रदीप ओझा, तहसीलदार श्री शशांक शेंडे, मनरेगा प्रभारी श्री प्रदीप शुक्ला सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services