डिंडौरी : 02 दिसंबर, 2025
जिले में बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए नवाचार “पंखिनी-सपने को दो पंख” के प्रचार-प्रसार को और सशक्त बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने स्वयं शासकीय आदर्श महाविद्यालय, डिंडौरी पहुँचकर छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद किया।
✨ कलेक्टर का छात्राओं से संवाद
कार्यक्रम में कलेक्टर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े शहरों की तरह अब डिंडौरी की बालिकाओं को भी गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का समान अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा:
“पंखिनी अभियान हमारे जिले की बालिकाओं के सपनों को वास्तविकता में बदलने का माध्यम है। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करें और इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ।”
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि ग्रेजुएशन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभ करना आवश्यक है, क्योंकि निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय सफलता की कुंजी हैं।
🚀 ‘पंखिनी’ अभियान के अंतर्गत मिलने वाली प्रमुख सुविधाएँ
यह नवाचार विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों की बालिकाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा। प्रमुख सुविधाओं में शामिल हैं:
अनुभवी शिक्षक, कॉलेज के प्रोफेसर और ऑनलाइन सब्सक्रप्शिन के साथ उत्कृष्ट एकेडियों के अनुभवी शिक्षकों से लाइव कोचिंग की सुविधा।
निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग क्लासेस।
पुलिस भर्ती हेतु फिजिकल प्रशिक्षण।
सभी ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था।
तैयारी कराए जाने वाले मुख्य पाठ्यक्रम: एमपीपीएससी, पीईबी, रेलवे, पुलिस भर्ती, समूह-2, समूह-3 एवं अन्य परीक्षाएं।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने छात्राओं को आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और नियमित अध्ययन की महत्ता पर विशेष बल दिया।
🤝 उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, जिला जनसंपर्क अधिकारी, डॉ. एस.एस. धुर्वे सहित महाविद्यालय के समस्त सहायक अध्यापक, आउटसोर्स कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, सपोर्टिंग स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था एवं समन्वय में डॉ. कल्पना मिश्रा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ