डिंडौरी समाचार: जल जीवन मिशन की प्रगति पर ज़िला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक

 डिडौरी : 02 दिसंबर, 2025
      कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, वनमंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं समिति के अन्य सदस्यगण, विभागीय कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री सिविल, उपयंत्री मेकेनिकल, जलजीवन मिशन के निरीक्षणकर्ता अधिकारी एवं संबंधित संविदाकार उपस्थित रहे। 



      बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 48 नल जल योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें माह नवंबर में 25 योजनाओं को पूर्ण की जा सकीं, शेष 23 योजनाओं एवं आगामी माह दिसंबर की 75 योजना इस प्रकार कुल 98 योजनाओं को दिसंबर माह मे पूर्ण करने के निर्देश दिए। संविदाकार सुरेन्द्र ओझा को बिना सीपेट रिपोर्ट जांच के पाइप लाइन डालने एवं आर के गुप्ता कन्ट्रक्शन को आंवटित 8 ग्राम की योजनाओं को पूर्ण न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षणकर्ता अधिकारी संबंधित ठेकेदार एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को संयुक्त रूप से योजना पूर्ण होने पर जियोटैग युक्त फोटो एवं ग्रामसभा में योजना की सामुहिक जानकारी देने के उपरांत ही हैण्डओवर की जाए। और ऐसे ग्राम जहां पर योजना पूर्ण होने के उपरांत भी हस्तांतरण न करने वाले ग्रामों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
     रोड निर्माण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से नल जल योजना प्रभावित होने वाले ग्राम की सूची, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारी एवं करंजिया विकासखंड हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल जबलपुर के द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ऐसी योजनाएं जहां पर विद्युत की समस्या के कारण प्रभावित नल जल योजनाओं की कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने समय सीमा में कार्य पूर्ण करने वाले विभागीय अधिकारी एवं संबंधित संविदाकार को प्रशस्ति पत्र सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ऐसे संविदाकार जिनके द्वारा समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है उनके विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ऐसे संविदाकारों के द्वारा समय सीमा में गुणवत्तायुक्त कार्य न करने पर भुगतान न किया जाए।



      जिन ग्रामों में विद्युत के कारण नल जल प्रदाय प्रभावित हो रही है ग्राम की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। तथा समन्वय स्थापित कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए उक्त कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्टर द्वारा किया जावेगा।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services