अमरपुर आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोपी शिक्षक की सागर से गिरफ्तारी , डिंडोरी पुलिस की सफलता

 

डिंडौरी (28 नवंबर 2025): मध्य प्रदेश के डिंडौरी ज़िले में स्थित सांदीपनि विद्यालय, अमरपुर, का शिक्षक गिरफ्तार। शिक्षक पर छात्राओं को व्हाट्सएप के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश भेजने और मानसिक दबाव बनाने का आरोप है।

आरोपी शिक्षक सागर जिले से गिरफ्तार


  • कार्रवाई: छात्राओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया।
  • गिरफ्तारी: आरोपी शिक्षक को सागर ज़िले से पकड़ा गया।
  • न्यायालय में पेशी: शुक्रवार शाम 4:00 बजे आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services