जल संरक्षण की अनूठी पहल: शहपुरा विकासखंड में बोरी बंधान से हुआ सफल जल संचयन

 डिंडौरी, 28 नवंबर 2025

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, शहपुरा विकासखंड द्वारा 'जल संचय बोरी बंधान अभियान' के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण की प्रभावी गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इस पहल के अंतर्गत, ग्रामीणों के स्वैच्छिक सहयोग से दो महत्वपूर्ण स्थानों पर बोरी बंधान का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।




प्रमुख जल संचयन स्थल

स्थल का नामविवरणबोरियों की संख्यालाभ
कसहा नदी, पटपरिहा घाट बरोदानदी के प्रवाह को रोककर जल संचयन किया गया।30 बोरियाँकृषि सिंचाई, दैनिक उपयोग, और वन्यजीवों के लिए जल स्रोत सुनिश्चित।
ग्राम चटूवामॉल, खेरवा टोला नालानाला स्थित चैक डैम में मिट्टी से भरी बोरियों का उपयोग।N/Aमवेशियों, पशु-पक्षियों और किसानों की फसलों के लिए जल की उपलब्धता।

जनसहयोग पर आधारित प्रयास

यह पूरा कार्य जनसहयोग और स्वैच्छिकता पर आधारित रहा, जो ग्रामीण क्षेत्र में जल प्रबंधन की दिशा में एक सराहनीय और टिकाऊ पहल है।

उपस्थिति

यह कार्य जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र चौहान और विकासखंड समन्वयक डॉ. नीलेशवरी वैश्य (बरोदा) तथा श्री गणेश राजपूत (चटूवामॉल) के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। दोनों स्थानों पर प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, नवांकुर संस्था के प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि (जैसे श्री संतोष चंदेल, जनपद सदस्य), और CMCLDP छात्रों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय योगदान दिया।

Source:Jansampark Dindori

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services