(डिंडौरी, 04 दिसंबर 2025) — डिंडौरी कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर किसानों के हित में दो बड़े मोर्चों पर कार्रवाई सुनिश्चित की। उन्होंने न केवल कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र पर किसानों से सीधा संवाद किया, बल्कि जल-संरक्षण के लिए जिले के 1560 स्टॉप डैम पर तत्काल गेट लगाने का आदेश देकर अपनी सक्रियता का परिचय दिया।
कलेक्टर भदौरिया सबसे पहले निगवानी स्थित कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र पहुँचीं। उन्होंने बताया कि जिले में 5500 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया है और 1 दिसंबर 2025 से उपार्जन केंद्र नियमित रूप से संचालित हैं। केंद्र पर उपस्थित होकर कलेक्टर ने किसान श्री गंगाराम परमार और श्रीमती नरबदिया (ग्राम मढियारास) का तिलक वंदन कर सम्मान किया।
उन्होंने किसानों से चर्चा कर खरीदी की स्थिति जानी और करंजिया मिलेट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ प्रोसेसिंग यूनिट की मशीनों का भी अवलोकन किया, जिसकी क्षमता एक घंटे में चार क्विंटल कोदो प्रोसेस करने की है। कलेक्टर ने इस कदम को किसानों के हित में ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे किसानों को कोदो के लिए बोनस सहित ₹3500 प्रति क्विंटल और कुटकी के लिए बोनस सहित ₹4500 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिल रहा है, जो बाज़ार भाव से अधिक है।
इसके बाद, कलेक्टर का ध्यान जल-संरक्षण की ओर गया। वह पंचायत औरई के ग्राम धौरई में कुंजन नाला पर निर्मित स्टॉप डैम के निरीक्षण के लिए पहुँचीं। निर्माण की गुणवत्ता और जल-संग्रहण की व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण करते हुए उन्होंने पानी रोको अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। कलेक्टर भदौरिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग को सख्त निर्देश दिए कि जिले के 1560 स्टॉप डैमों पर बिना किसी देरी के गेट लगाए जाएँ। उनका स्पष्ट निर्देश था कि गेट लगने से किसानों के लिए सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी, साथ ही गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों एवं जानवरों के लिए भी पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
कलेक्टर के इस दौरे से ज़िले के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में गति आने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर कार्य की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ