राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का आह्वान: "सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य," रेडक्रॉस पदाधिकारी ईमानदारी और पारदर्शिता से करें काम

 भोपाल :शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की राज्य शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मानवीय सेवा के उच्च आदर्श स्थापित करने का आह्वान किया है। उन्होंने शुक्रवार को राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवगठित प्रबंध समिति को संबोधित करते हुए कहा कि दीन-दुखी और वंचित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।



ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता पर ज़ोर

राज्यपाल श्री पटेल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के उच्च मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संगठन का गौरव बढ़ाने के लिए मिले इस पावन अवसर का उपयोग अपने ज्ञान, कौशल और प्रयासों से करें।

"समाज के सबसे ज़रूरतमंद लोगों के जीवन में आशा, राहत और सुरक्षा का संबल बनें। रेडक्रॉस के कार्यों को नई गति, नई दिशा और नए विस्तार के साथ आगे बढ़ाएँ।"

प्रमुख निर्देश और उद्देश्य

  • सेवाभाव आधार: नव नियुक्त सदस्य कमज़ोर वर्गों के लिए सुरक्षा, राहत और सशक्तिकरण की दिशा में सेवाभाव को आधार बनाए रखें।

  • मानवीय मूल्य: मानवीय मूल्य और नैतिक आदर्शों के पालन पर विशेष ज़ोर दें।

  • उपचार सुविधाएँ: उपचार संबंधी आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास करें।

  • सहभागिता: पीड़ित मानवता के उपचार कार्यों में निजी और सार्वजनिक संस्थानों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं।

  • युवा शक्ति: रेडक्रॉस के संकल्प की सफलता के लिए युवाओं को जोड़ें और उन्हें मानवता की सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करें।

शपथ ग्रहण समारोह

राज्यपाल श्री पटेल ने नवगठित समिति के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, उप सभापति श्री मनीष रावल और मानसेवी कोषाध्यक्ष श्री दीपेश मेहता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही, उन्होंने सभी जिला प्रतिनिधियों को भी संभागवार शपथ दिलाई और पुष्प-गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएँ दीं।

समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नव निर्वाचित तीनों पदाधिकारियों को सर्टिफ़िकेट प्रदान किए। कार्यक्रम में आयुक्त लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण डॉ. तरुण राठी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services