विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने विभिन्न ग्रामों में किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण, विकास को दिया नया आयाम

डिंडौरी : 27 नवंबर, 2025 
    विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने आज जिले के विभिन्न ग्रामों-मालपुर, छीरपानी, अमठेरा, बरगांव, बिलगांव एवं कोहानी देवरी में अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रमों में जिला एवं मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभागीय कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



ग्रामवार कार्यक्रम विवरण  

मालपुर डुंगरिया में सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन का भूमि पूजन, छीरपानी (खम्हरिया) में सीसी रोड घोघरा नाला से पीपल तक का भूमि पूजन, अमठेरा में रंगमंच का भूमि पूजन, बरगांव में सीसी रोड पटरियाटोला का भूमि पूजन, रंगमंच भूमिपूजन विधायक निधि, बिलगांव में शा.उ.मा.वि. बिलगांव में कंप्यूटर कक्ष का भूमि पूजन, साहू टोला खैरमाई में रंगमंच निर्माण का भूमि पूजन, कोहानी देवरी (देवरी कला) में छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। 


कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा- “हमारी सरकार का लक्ष्य गाँव-गाँव में मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाकर जनजीवन को सरल और सुव्यवस्थित बनाना है। सीसी रोड, सामुदायिक भवन, रंगमंच, स्कूल में कंप्यूटर कक्ष और छात्रावास जैसे कार्य ग्रामीण अंचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आपका सहयोग और विश्वास ही हमें निरंतर कार्य करने की शक्ति देता है। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि हर नागरिक को विकास का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी समस्याएँ ग्रामीणों द्वारा बताई गई हैं, उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश दिए गए हैं।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services