ठक्कर बापा जयंती पर बोंदर में दिखा उत्सव का माहौल: कलेक्टर-SP ने किया दौरा

वनवासी सेवा मंडल के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि; मेले और छात्रावास व्यवस्था का किया निरीक्षण

डिंडौरी: 29 नवंबर, 2025

मध्यप्रदेश वनवासी सेवा मंडल के संस्थापक ठक्कर बापा की 156वीं जयंती ग्राम पंचायत बोंदर के हायर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया।

मुख्य आकर्षण और निरीक्षण:

  • शीर्ष अधिकारियों का दौरा: कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।



  • व्यवस्थाओं का जायजा: कलेक्टर ने विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चों को मिल रही सुविधाओं और स्कूल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

  • मेला अवलोकन: कलेक्टर और एसपी ने जयंती के अवसर पर लगे विशाल मेले का भ्रमण किया और स्थानीय व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने सरपंच, सचिव और स्थानीय समिति को मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

  • कलेक्टर के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर डॉक्टरों और स्टाफ सहित एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं सहायता केंद्र स्थापित किया गया, ताकि अचानक तबीयत बिगड़ने पर तत्काल उपचार मिल सके।


  • सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, सरपंच और थाना प्रभारी गाड़ासरई को आवश्यक निर्देश दिए गए।


कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने आमजन से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लेने की अपील की। कार्यक्रम में वनवासी सेवा मंडल के अध्यक्ष अशोक अवधिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

📣 प्रामाणिक खबरें सबसे पहले पाएं!

Satyaprahar.space को Bookmark करें! 🔗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Crafted by Abhilash Shukla and distributed by Virat Multi Services